पोहरी-जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत संकुल पोहरी, बैराड़ एवं भटनावर के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण वितरण किए जाने हेतु बीआरसी कार्यालय के समीपस्थ शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय पोहरी पर "दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर" का आयोजन रखा गया। जिसमें जनपद उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में रहे।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर से डॉक्टर प्राणेश मिश्रा श्रवण विशेषज्ञ, डॉ. मदन सिंह राणा कृत्रिम अंग उपकरण विशेषज्ञ, डॉ. हंजला इरशाद कृत्रिम अंग उपकरण विशेषज्ञ तथा डॉक्टर अर्जुन सिंह कृत्रिम अंग टेक्नीशियन द्वारा पूर्व से चयन किए गए दिव्यांग छात्र- छात्राओं को चार ट्राई- साइकिल, दस व्हीलचेयर, दो बैसाखी, तीन बैलेस्टिक, पाँच ब्रेल किट, सत्रह मानसिक किट, बत्तीस कान की मशीन, पाँच रोलेटर तथा एक कॉलर का वितरण किया गया। शिविर में करीबन 61 बच्चों को 103 उपकरण प्रदान किए गए। उपस्थित छात्र-छात्राओं का फूल-मालाओं से सम्मान किया तथा उनका हौसला बढ़ाया गया।
डॉ. प्राणेश मिश्रा की विशेषज्ञ टीम द्वारा प्रदाय किए गए सभी उपकरणों के बारे में जानकारी दिव्यांग छात्र तथा उनके साथ आए हुए पालक/ अभिभावकों को प्रदान की गई। श्रवणयंत्र किस प्रकार अपना कार्य करेंगे, किट खोलकर संबंधित दिव्यांगों के कानों में मशीन सैट कर तथा निकालकर बताई गई। मानसिक रोगियों को प्रदान की गई किट में रखे हुए विभिन्न उपकरण, जैसे- एक्यूप्रेशर, इस्टेपिंग स्टोन, रबर बॉल गेम, हैंडग्रिप बॉल, तथा हॉल बॉडीज के लिए रखी गई बॉल को निकालकर समझाया तथा बताया कि इन्हें व्यावहारिक रूप से कैसे बच्चों को उपयोग करना है।
दिव्यांग शिविर में मुख्य रूप से मुन्नालाल रावत शिक्षा समिति अध्यक्ष, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक मांगीलाल वर्मा, रामस्वरूप धाकड़ सरपंच जोराई, वरिष्ठ शिक्षक श्याम बिहारी 'सरल', विकासखंड सहायक स्रोत समन्वयक भरत सिंह धाकड़, बीएसी भँवर सिंह धाकड़, बीएसी शिव दयाल शर्मा, संकुल अकादमिक समन्वयक चाँदवेग खान, सीएसी कृष्ण बल्लभ मुद्गल, बलवीर सिंह तोमर, प्रवीण भार्गव, दौलत राम वर्मा, लक्ष्मण रावत, कुलदीप श्रीवास्तव, बृजमोहन चाहट, हीरालाल शाक्य, रामहेत यादव तथा सीएसी बृजमोहन शाक्य आदि उपस्थित रहे। दिव्यांग शिविर में विशेष रुप से राजेश चौरसिया बालक माध्यमिक विद्यालय स्टॉफ तथा शिविर में उपस्थित समस्त शिक्षक समुदाय का सहयोग प्राप्त हुआ।
अंत में सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं के भोजन के साथ-साथ शिविर में उपस्थित अधिकारी- कर्मचारियों एवं अन्य सभी को चाय, स्वल्पहार तथा भोजन के पैकिट वितरण किए गए।