गुना एवं शिवपुरी में पासपोर्ट सेवा केंद्र शीघ्र प्रारंभ हो सांसद डॉ केपी यादव ने संसद में उठाया मामला

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी-अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव हर बार की तरह इस बार भी संसदीय क्षेत्र से जुड़े मसले बड़ी ही ततपरता के साथ संसद में रख रहे हैं।
इसी तारतम्य में आज नियम 377 के तहत सांसद डॉक्टर के पी यादव ने विषय रखते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत अशोकनगर-गुना-शिवपुरी जिले आते हैं,जिनकी जनसंख्या 40 लाख से अधिक है और इनमें से गुना को आकांक्षी जिलों की सूची में भी रखा गया है, भारत सरकार द्वारा 2014 से अब तक 400 से अधिक नए पासपोर्ट केंद्रों की स्थापना की गई है,जिसमें मेरे आग्रह पर गुना और शिवपुरी के लिए भी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को 2019 में स्वीकृति दी गई थी, परन्तु 3 वर्ष पश्चात भी गुना और शिवपुरी में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना के संदर्भ में व्यापक कार्य नहीं हुए हैं और मेरे क्षेत्र के निवासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए ग्वालियर,इंदौर या भोपाल तक यात्रा करनी पड़ती है और पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में विलंब होने के अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी सहना पड़ता है,मेरा सरकार से निवेदन है कि क्षेत्र की जनता को पासपोर्ट सेवा केंद्र के अभाव में हो रही दिक्कत का निवारण करने हेतु गुना-शिवपुरी के लिए स्वीकृत पासपोर्ट सेवा केंद्रों की स्थापना के कार्य को समय सीमा के अंदर करने के लिए विदेश मंत्रालय उपयुक्त कदम उठाए और तत्काल प्रभाव से इनके निर्माण के कार्य को शुरू किया जाए जिससे उन्हें दूसरी यात्रा न करना पड़े तथा क्षेत्र की जनता को इस सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.