होली का त्योहार शांति एवं सद्भावना के साथ मनाएं- कलेक्टर



शिवपुरी।  होली का त्यौहार सभी जिलेवासी शांति एवं सद्भावना के साथ मनाएं। अभी 7 मार्च को होलिका दहन होगा और अगले दिन 8 मार्च को होली खेली जाएगी। त्योहार के समय में सड़कों पर भी भीड़ भाड़ होती है ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह निर्देश आज कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, एडिशनल एसपी, एसडीओपी सहित शांति एवं सद्भावना समिति के सदस्य मौजूद रहे।


कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी जिलेवासियों से अपील की गई है कि होली रंगों का त्योहार है लेकिन केमिकल युक्त रंग का संभलकर उपयोग करें। पानी की बर्बादी ना हो इसलिए सूखी होली खेलें। इसके अलावा ऐसे चिन्हित स्थलों पर जहां बड़ी होलिका दहन होती है वहां शहरवासियों से भी अपील की गई है कि रोड पर मिट्टी या मुरम डालें। 
उन्होंने बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आगामी त्योहारों में पानी की व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बिजली के तारों की लाइन का भी ध्यान रखें जिससे कि तार क्षतिग्रस्त ना हो और विद्युत व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.