युवा सशक्तिकरण में सहायक होगी युवा नीति - प्रहलाद भारती

पोहरी -पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घटाई में युवा मोर्चा द्वारा युवा चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म. प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती तथा विशिष्ठ अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री नवनीत सेन जी उपस्थित रहे। श्री भारती जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी युवा नीति हर क्षेत्र में युवाओं के सशक्तीकरण में सहायक होगी इस योजना से युवाओं को आर्थिक और सामाजिक रुप से सशक्त करते हुए उनमें आत्म - विश्वास का निर्माण करना है तथा युवा नीति में शिक्षा और कौशल, रोजगार और उद्यमिता युवा नेतृत्व एवं सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य, खेल, पर्यावरण जागरुकता सहित विभिन्न क्षेत्रों का समावेश है। युवा नीति के तहत सरकार राज्य युवा आयोग का पुनर्गठन किया जायेगा एवं जिला स्तर पर युवा संसाधन केंद्रों की स्थापना की जायेगी तथा युवा नीति में सरकार द्वारा कौशल विकास की शिक्षा पर जोर दिया जाएगा और इसमें स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को सरकार हर प्रकार की मदद उपलब्ध कराएगी। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार का युवाओं के लिए स्टार्टअप का जोर होगा तथा भारती जी ने केन्द्र एवं राज्य की जनकल्याणी योजनाओं को बताया। इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष श्री शुभम मुदगाल, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री देवेन्द्र धाकड, युवा मोर्चा महामंत्री श्री भारत कर्ण, श्री मानवेंद्र, श्री ज्योतिष शर्मा आदि भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.