सभी निजी व सरकारी स्कूल सुबह 7 से 12 बजे तक होंगे संचालित

 



शिवपुरी। जिले में तापमान लगातार 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है और इस झुलसा देने वाली गर्मी में  अधिकांश स्कूल दोपहर के समय में संचालित हो रहे थे इन  विपरीत परिस्थितियों के बीच शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने स्कूली बच्चों को राहत देने वाला आदेश जारी किया है। जिसमें अब जिले के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूल सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि ग्रीष्मकाल में लगातार बढ़ते तापमान और लू की संभावना के चलते छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी स्कूलों सहित एमपी बोर्ड ,सीबीएसई आईसीएसई व अन्य बोर्ड से संबद्ध सभी निजी स्कूल सुबह 7:00 से 12:00 के मध्य संचालित होंगे। हालांकि परीक्षा व मूल्यांकन का कार्य पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.