पोहरी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला पुरातत्व संस्कृति एवं पर्यटन परिषद द्वारा होमस्टे संबंधित कार्यशाला का आयोजन 20 अप्रैल को पोहरी जनपद सभागार में संपन्न किया गया। इस कार्यशाला में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड होमस्टे प्रोजेक्ट संबंधी अधिकारी प्रशांत छिरोल्या सलाहकार(कौशल) शामिल रहे। इन्होंने होमस्टे योजना के संबंध में विस्तार से उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
प्रोजेक्ट संबंधी अधिकारी प्रशांत छिरोल्या ने कहा कि पर्यटन बहुत तेजी से विकसित होने वाला सेक्टर है। आज पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए नवाचार भी हो रहे हैं। होमस्टे में घर को आप होटल की तरह विकसित कर सकते हैं इससे ना केवल पर्यटक को एक अलग वातावरण मिलेगा बल्कि यह आर्थिक लाभ भी दिलाएगा। यहां प्रशासन और पोहरी के लोग मिलकर पोहरी क्षेत्र को एक अच्छा और सुरक्षित पर्यटन स्थल बना सकते हैं। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी अपने सवाल पूछे और होमस्टे की प्रक्रिया को जाना।
इस बैठक में होमस्टे बनाने की योजना रखने वाले लोगों को इस कार्यशाला में मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया था और उन्हें किस प्रकार अपने होमस्टे को मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के साथ रजिस्टर करना है इसकी जानकारी टूरिज्म बोर्ड की टीम द्वारा साझा की गई। टूरिंग बोर्ड की टीम ने बताया कि टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर होम स्टे के लिए पंजीयन करा सकते हैं। इसमें प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
बैठक में केएस धाकड़ आरओ कुनो पार्क, शिवदयाल धाकड़ एसडीएम, वीरेंद्र सिंह धाकड़ जिला आबकारी अधिकारी, प्रेमलता पाल तहसीलदार, तेजसिंह यादव सीएमओ, शिवचरण लाल जाटव बीआरसी, मोतीलाल खंगार बीईओ, मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्षअरविंद सिंह तोमर मार्केटिंग सोसायटी के प्रबंधक शंकर लाल गुप्ता राहुल सिंह राजेंद्र यादव राकेश यादव ग्राम पंचायत मढ़खेड़ा के सरपंच सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे


