गांव—गरीब व किसान की चिंता भाजपा सरकार ने की, कांग्रेस ने किया सिर्फ झूठ बोलने का काम : महामंत्री सोनू बिरथरे

पोहरी विधानसभा क्षेत्र में गांव—गांव चलो, घर—घर चलो व किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित 
शिवपुरी। ईमानदारी से काम इस देश में अगर कोई काम कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार कर रही है। लोगों को पक्का मकान मिले इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.50 लाख रूपए दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं उसमें उज्जवला गैस कनेक्शन, शौचालय व एक बत्ती कनेक्शन की व्यवस्था भी भाजपा की सरकार ने की है, ये होती है ईमानदारी से गरीब की चिंता करने का काम। कांग्रेस जैसा नहीं वह कहती थी कि कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ, वे लोग कहते थे कि हम देश से गरीबी हटाएंगे और एक 15—20 हजार रूपए की कुटीर देते थे अपनी दादी के नाम पर आप बताओ 15 से 20 हजार में बकरिया के रहने की कुठरिया नहीं बन सकती, मकान तो दूर की बात है। यह बात भाजपा के महामंत्री सोनू बिरथरे ने गांव—गांव चलो, घर—घर चलो अभियान एवं किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोदरी, ढगोसा, रूपापुरा, ककरई, बेवलपुर में मुख्य अतिथि के रूप में कही। 

महामंत्री सोनू बिरथरे ने कहा कि आपके आर्शीवाद से बनी सरकार इमानदारी से आपकी चिंता करना, कैसे आपका जीवन खुशहाल बने, कैसे आपके घर में संपन्नता आए, कैसे आपका जीवन स्तर और अच्छा बने इस दिशा में चाहे मप्र की शिवराज सरकार हो या देश की नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार इमानदारी से प्रयास कर रही है। महामंत्री बिरथरे ने कहा कि सरकार से हम क्या अपेक्षा करते थे ज्यादा से ज्यादा रोड बनवा दे, अस्पताल, स्कूल बनवा दे यह तो आपने कभी कल्पना नहीं की होगी कि लड़की का विवाह सरकार कराएगी, बहनों  के खातों में 1 हजार रूपए सरकार डालेगी, किसानों के खातों में 10 हजार रूपए डालेगी, फ्री बिजली कनेक्शन, शौचालय और पक्के मकान बनाकर देगी। यह होती है इमानदारी से जनता के लिए काम करने वाली सरकार। रोटी, कपड़ा  और मकान की यदि किसी सरकार ने चिंता की है तो वह भाजपा की सरकार है। 

कार्यक्रम में महामंत्री व पोहरी विधानसभा प्रबंध समिति के संयोजक पृथ्वीराज जादौन ने कहा कि हमें याद है जब कांग्रेस की सरकार थी हम पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे जी के साथ चुनाव—प्रसार में आते थे उस समय जब गाड़ी चलती थी तो धूल उड़ती थी लेकिन आज स्थिति है कि गाड़ी चलती है तो धूल नहीं उड़ती प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रत्येक गांव में पक्की सड़क बनी है। भाजपा सरकार ने किसानों, गरीबों, निम्न मध्यम वर्गीय, मध्यमवर्गीय परिवार के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है, आज एक भी ऐसा घर नहीं है जहां लोग भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित नहीं है। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया,  शैलेंद्र शर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, सरपंच हाकिम यादव,  विजयसिंह यादव, सरपंच साहबसिंह, दिलीप यादव, कार्यालय मंत्री नीरज रावत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी, पोहरी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, मंत्री विनोद मडेनिया, शिवपुरी जनपद उपाध्यक्ष परमजीत रावत, अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र यादव, ग्रामीण जन सहित भाजपा कार्यकर्ता तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.