पोहरी। पोहरी के सीएम राइज स्कूल में सुबह 9 बजे से नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वर्चुअली जुड़ेे और उन्होंने नवागत शिक्षकों को अपने शैक्षणिक जीवन में उत्तम कार्य करने का सारगर्भित संदेश दिया।
बीईओ मोतीलाल खंगार ने बताया कि पोहरी विकासखंड में तीन संकुलों को मिलाकर 201 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है जिसमें 6 अनुपस्थित हुए 194 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के बीईओ मोतीलाल खंगार, प्रिंसिपल अचल कुशवाह ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंप उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


