जागरूकता रैली निकालकर बैराड मे दिया स्वच्छता का सन्देश,

सीएमओ महेश चंद जाटव नगरवासियो से की अपील नगर को बनाए स्वच्छ एवं सुन्दर
पोहरी -देश भर में फिर से 2023 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण होने जा रहा है, जिसमें बैराड नगर की अच्छी रैकिग लाने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए बैराड नगर मे में जागरूकता रैली निकाली गई।
कलेक्टर राजीव चौधरी के मार्गदर्शन मे एसडीएम पोहरी, नगर परिषद अध्यक्ष मालती लक्ष्मण रावत के निर्देश मे निकाली गईं जिसमे मण्डल अध्यक्ष विक्की मंगल, वरिष्ठ भाजपा नेता तुलाराम यादव सहित प्राइवेट स्कूल के संचालक भी उपस्थित थे 
 यह रैली नगर परिषद बैराड से शुरू हुई जिसमे सभी नगर परिषद के कर्मचारी, जागरूक नागरिक ने हाथो मे स्वच्छता का सन्देश लेकर जागरूकता रैली मे चल रहे है नगर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनने की अपील करते जा रहे थे यहाँ रैली शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए वापिस नगर परिषद में पहुंचकर संपन्न हुई,

जिसमें  नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया। स्वच्छता अभियान की टीम द्वारा रैली में दौरान दुकानदारों से अपील की गई कि वे सड़कों पर कचरा न फेंके और गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग रखकर कचरा लेने आने वाली गाडियो में फेंकें। विक्की मंगल ने भी लोगो से अपील की  इसके अलावा आम लोगो से भी अपील की गई है कि वे अपने घरों व दुकानों का कचरा खाली प्लाटों में बिल्कुल न फेंके। जिसे हमारा नगर सुन्दर बना सके इस दौरान नगर परिषद का अमले मे , राजेंद्र गर्ग, फूल सिंह बरैया, राधेश्याम मित्तल, संजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, कैलाश धाकड़, स्कूल संचालक वीरेंद्र गुप्ता, भास्कर ओझा,कल्याण वर्मा,आदि है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.