पोहरी के जखनोद में हुआ निःशुल्क हेल्थचेपक स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न


पोहरी। पोहरी स्वास्थ्य विभाग एवं विकास संवाद के आपसी समन्वय के साथ ग्राम जाखनोद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किए गया। इस शिविर डॉ सुधा पटेल और डॉ थानेदार विकास संवाद पीसीएमसी काउंसलर रानी जाटव, एएनएम संतोषी चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भागवती यादव, सीएचओ महेंद्र जाटव और आशा सहयोगिनी अनीता त्रिवेदी, आशा कार्यकर्ता उमा यादव उपस्थित रहे। 

हैल्थ केप में 30 बच्चों का हैल्थ चेकअप किया जिसमें सामान्य बुखार जुखाम खांसी की दवा दी और जन्मजात बिमारी, हदय रोग दांत रोग का परिक्षण किया शिविर मे आरव /प्रियंका/ गजेन्द्र जाटव जिसकी डिलेवरी तीन मार्च को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर हुई थी जिसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई इस कारण वह कुपोषित हो गया था इसलिए उसका शिवपुरी भी इलाज करवा पर उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसको हैल्थ चेकअप होने की सूचना दी और उसको उपस्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गई जिसमें डॉ सुधा पटेल और डॉ थानेदार सर के द्वारा उसका चेकअप किया। 
जिसमें उसका वजन 2.200ग्राम और ऊंचाई 48 सेन्टीमीटर थी इसलिए उसको कल शिवपुरी के लिए रेफर किया गया। साथ ही 6 गर्भवती महिलाओं की  जाँच हुई। इसी के साथ ही समुदाय की महिलाओं के साथ बैठक की जिसमें विभाग के सभी लोग शामिल रहे सरकार द्वारा चलाए जा रहे आयरन फोलिक एसिड कार्यक्रम पर जागरूकता के लिए चर्चा कर महिलाओं को जागरूक किया  महिलाऐ आयरन की गोलियो का सेवन करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.