पोहरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को देश के नागरिकों से 'मन की बात' कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसका रविवार को 100वा संस्करण का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर संगठन मध्यप्रदेश सहित जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की कार्यक्रम के दौरान पोहरी नगर परिषद सीएमओ तेज सिंह यादव ने नगर परिषद क्षेत्र के नागरिकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' सुनने हेतु आमंत्रित किया। नागरिकों ने उपस्थित होकर एलइडी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को सुना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत की प्रतिभा के सम्मान में विश्व में वृद्धि हुई है। नगर परिषद अध्यक्ष रश्मि नेपाल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष कृष्णलाता संजीव शर्मा ने उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रत्येक बूथ पर आज मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
