अवैध उत्खनन करते हुए बैराड़ तहसीलदार ने पकड़े दो टेक्टर, एक टेक्टर पर कराई FIR



पोहरी। बैराड़ नगर में कलेक्टर रविंद्र चौधरी के निर्देशन में एवं एसडीएम पोहरी शिवदयाल धाकड़ के मार्गदर्शन में तहसीलदार बैराड़ ज्योति लक्षकार द्वारा अपने आकस्मिक भ्रमण के दौरान एक ट्रैक्टर बैराड़ में एक ट्रैक्टर ग्राम फूलीपुरा रोड पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़े गए। फूलीपुरा रोड पर पकड़े गए ट्रैक्टर ड्राइवर से कागज मांगने पर वह चाबी लेकर भाग गया। ट्रैक्टर क्रमांक आर.जे.26 आर.ए.4670 स्वराज ट्रैक्टर हरे रंग का था। उक्त ट्रैक्टर को तहसील के ड्राइवर द्वारा चलवा कर दरार थाने की सुपुर्दगी में दिया गया एवं उक्त ट्रैक्टर ड्राइवर पर तहसीलदार ज्योति लक्षकार एवं पटवारी रजनीश व गजेंद्र धाकड़ द्वारा बैराड़ थाने में एफआईआर कराई गई। दूसरा ट्रैक्टर में भी बजरी पाई गई एवं रॉयल्टी के कागज मांगने पर कोई कागज नहीं दिखाए गए। उसका ड्राइवर मस्तराम आदिवासी वन मालिक छोटू खान बताया गया। ट्रैक्टर का केस बनाकर एसडीएम धाकड़ के पास भेज दिया गया एवं दोनों ट्रैक्टरों को थाना बैराड़ की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त कार्रवाई से ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.