जनसेवा अभियान : 2 साल से भटक रहा बैराड़ का सीताराम, नक्शा बटांकन का आदेश मिला तो हुआ खुश



पोहरी। बैराड़ के निवासी सीताराम जाटव ने अपनी जमीन के नक्शा बटांकन के लिए तहसील कार्यालय बैराड़ में 2 वर्ष पहले आवेदन दिया था परंतु किसी कारणवश सीताराम के आवेदन पर कार्यवाही नहीं हो पाई। सीताराम भी खेती-बाड़ी के काम में लग गया। इस जनसेवा अभियान के तहत पुनः कृषक सीताराम जाटव ने अपना आवेदन दिया।

आवेदन को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार द्वारा पटवारी को मौके पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्रकरण में जांच के बाद तहसीलदार द्वारा नक्शा बटांकन का आदेश हितग्राही को दिया गया है। आदेश मिलने से किसान सीताराम जाटव भी खुश हुआ और अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं 2 वर्ष से परेशान था। अब जनसेवा अभियान के तहत मेरे आवेदन पर सुनवाई की गई है और मुझे आदेश भी दे दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.