पोहरी। म.प्र. टैक्स लाॅ बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मध्य प्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अश्विन लखोटिया इंदौर प्रदेश सचिव मनीष त्रिपाठी भोपाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ग्वालियर की अनुशंसा पर शिवपुरी से सौरभ मित्तल को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनयन किया गया इस मनोनयन पर मित्तल द्वारा संगठन को भरोसा दिलाया कि पूरी जिम्मेदारी एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे, इस मनोनयन पर संगठन के सभी पदाधिकारी, कर सलाहकारों द्वारा एवं व्यापारीयों और शुभचिंतकों द्वारा सौरव मित्तल को बधाई प्रेषित की गई! बधाई देने वालो मे योगेंद्र जैन पत्रकार, आशीष भार्गव, अंकित जैन, रवि झा, हितेश जैन पत्रकार, हेमंत गर्ग, शौरभ गर्ग, सहित मित्रो ने बधाई दी।
