देश में हो रहे नवाचारों से प्रेरणा लें - प्रहलाद भारती

पोहरी -पोहरी विधानसभा के ग्रामीण मण्डल के बूथ क्रमांक 249 पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ के 101वें एपिसोड को पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म. प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने सतनवाडा के ग्राम बामोर में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओ के साथ सुना। मन की बात कार्यक्रम के उपरांत बूथ स्तरीय बैठक को राज्यमंत्री भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए। सबके लिए यह कालखंड बहुत ही गर्व का है, जब अपने देश के पास हमारे नेतृत्व के रूप में एक सशक्त नेता श्री नरेंद्र मोदी है। श्री मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है गांवों में बैठे गरीबों-किसानों के जीवन में बदलाव आएं, यह उनकी प्राथमिकता है। देश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक प्रगति हो, यह प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्राथमिकता पर है, जिसके लिए वे लगातार प्रयत्नशील रहते हैं। एक समय था जब भारत को अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक मंच पर बोलने के अवसर कम होते थे, लेकिन पिछले 8-9 साल में श्री मोदी के व्यक्तित्व-कृतित्व, दृढ़ संकल्प, कार्यकुशलता, उनके द्वारा देश में किए जा रहे बदलाव व सुधार तथा उनकी कूटनीति के परिणामस्वरूप आज दुनिया में यह स्थिति निर्मित हुई है कि कोई भी देश या संगठन हो, तब तक उनका एंजेंडा पूर्ण नहीं होता था, जब तक कि उस पर भारत अपनी सहमति नहीं दे देता। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हुए हैं, 2047 में 100वां साल होगा, अभी अमृत महोत्सव मनाया है, 2047 में शताब्दी मनेगी। इस बीच 25 साल की यात्रा वह होगी, जिनमें भारत के उत्कृष्ट होने का जो सपना पूर्वजों ने देखा था, उसे साकार करने का यह महत्वपूर्ण काल है। उन्होंने कहा कि हम सब प्रत्येक क्षण का उपयोग भारत को श्रेष्ठ भारत के रूप में स्थापित करने में करें, जब आजादी का 100वां साल आएं तो हमारी नई पीढ़ी इसके लिए धन्यवाद दें। इस अवसर पर सुभाषपुरा मुड़ेरी मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार धाकड़, सतनवाडा नरवर ग्रामीण मण्डल महामंत्री चंदन धाकड़, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामनिवास धाकड़, शक्ति केंद्र प्रभारी रमेश सेन, भाजपा वरिष्ठ नेता मिश्रीलाल कुशवाह, बूथ अध्यक्ष देवेंद्र कुशवाह, बूथ महामंत्री मनोज कुशवाह, राकेश शर्मा, पंचम यादव आदि भाजपा कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.