पोहरी -ग्वालीपुरा से इस अभियान की शुरुआत कि
जिसमें कुल 50 किशोरी बालिकाओं ने चुप्पी तोड़ो अभियान कार्यक्रम में भाग लिया!
विकास संवाद पोहरी से जिला समन्वयक अजय यादव सी एम सी सलाहकार रानी जाटव कमिटी मोबिलाइजर वर्षा ओझा सुनील शर्मा तथा साइक्लोजेस्ट श्वेता गुप्ता के साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
आज के इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक अजय यादव द्वारा बताया गया कि आज विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस है जिसमें समुदाय के साथ में मिलकर इस दिवस क़ो मनाया जा रहा है हमारे समुदाय मे मासिक धर्म पर खुलकर चर्चा करने की जरूरत है आज भी मासिक धर्म पर लोग से बात करो तो चुप्पी साध लेते हैं इस चुप्पी को तोड़ने के लिए सक्रिय रूप से समुदाय के स्तर पर चलाया जाना जरूरी है और इस विषय पर खुलकर बात कर समुदाय की सहभागिता के साथ इस अभियान क़ो सफल बनाने मे सहयोग करना
साइक्लोजेस्ट श्वेता गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह एक साधारण और आम प्रक्रिया है ऐ प्रक्रिया हमारे साथ ही नहीं हमारे हर माता बहन किशोरी के साथ में होती रही है और होती रहेगी हमे अपने समुदाय की लड़कियो के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए और इस विषय पर चुप्पी ना चाहते हुए खुलकर बात करने की आवश्यकता है जिससे हम किशोरियों को स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं क्योंकि इस समय इन्हें चुप्पी नहीं सहयोग की आवश्यकता होती है
क्यों जरूरी है मासिक धर्म पर खुलकर बात करना
मासिक धर्म पर लोग बात करने से शर्माते है खुलकर बात नहीं करते है कई बार किशोरी बालिकाओं को कितना भी कष्ट होता रहे वह खुलकर बात नहीं करती है क्योंकि इस विषय बहुत ही कठिन माना जाता है ऐसे मे शर्माने या चुप्पी साधने की जरूरत नहीं है हमें खुलकर बात करने की जरूरत है और अपने परिवार के स्तर पर मासिक धर्म के समय सहयोग की जरूरत होती है
सीएमसी सलाहकार रानी जाटव ने कहा की मासिक धर्म प्राकृतिक प्रक्रिया है हमें इस प्रक्रिया के दौरान जरूरत है विशेष जागरूकता और समझदारी की क्योंकि इस समय हम स्वस्थ रहने के लिए अपनी स्वच्छता साफ सफाई को विशेष ध्यान में रखना चाहिए हमारे समुदाय में आज अगर देखा जाए तो मासिक धर्म के समय पानी भारने, पूजा एवं रसोई में जाने से मना किया जाता है यहां जरूरत इन भ्रांतियों की नहीं है यहां जरूरत है इन लड़कियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की जिससे की किशोरी मासिक धर्म के समय होने वाले तनाव से दूर रहें जिसमें समुदाय की भुमिका उनके पोषण और स्वच्छता में सहयोग करना हम सबका काम जिम्मेदारी है
