शिवपुरी| शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद के ग्राम पंचायत देवरीखुर्द के रिजौदा गांव में आज खुदाई के दौरान जॉर्ज किंग एंपरर के चांदी के सिक्के कुछ मजदूरों को मिले थे. इसके बाद जिन मजदूरों को चांदी के सिक्के मिले थे, उनके व उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा सुबह तक जमीन की खुदाई की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण मौके से भाग निकले. वहीं अब पोहरी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
