शिवपुरी,
शहर के तुलसी नगर के रहने वाले दीपक जादौन और उसके ग्वालियर के रहने जीजा शिवम तोमर के साथ तीन ठगों ने रेलवे अधिकारी बनकर रेलवे के यार्ड से सस्ते दाम में स्क्रेप मटेरियल दिलाने के नाम पर 40 लाख रूपए की ठगी कर ली थी। इसकी शिकायत ठगी का शिकार होने वाले दीपक ने 13 अगस्त को कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों पर खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
