हम सभी में एक ही परमात्मा का वास है इसीलिए एक दूसरे से प्रेम करें
,, साध्वी संत श्री रंजना दीदी,,
जिले के पोहरी विकासखंड में . प्र.जन अभियान परिषद व म. प्र. शासन के निर्देशन में दिनांक 16 अगस्त से 26 अगस्त तक 11 दिवसीय यात्रा निकाली जा रही है ।
स्नेह यात्रा के तारतम्य में दिनांक 20 अगस्त एवं 21 अगस्त को यात्रा पोहरी ब्लाक के ग्राम खरई डावर से आरंभ हुई ।साध्वी संत रंजना दीदी का जनअभियान परिषद की BC श्रीमती राधा शर्मा ने फूलमाला से स्वागत कर यात्रा का आगमन पोहरी में कराया ।इसके बाद यात्रा आरंभ हुई ।यात्रा में ग्राम खरई डाबर , भौराना, पिपलोदा ऐचबाड़ा एवं बहरगमा में जनसंवाद एवं रात्रि विश्राम हुआ ।प्रातः यात्रा ग्राम फुलीपुरा ,बीलवरा माता , खोदा, बेरजा , मारोरा खालसा, कना खेड़ी परीच्क्षा ,टोरिया जागीर एवं बमरा पहुंची सभी ग्रामों में भजन संकीर्तन तथा जनसंवाद हुआ श्री साध्वी संत श्री रंजना दीदी ने जन संबाद में बताया कि हमें ऊंच-नीच एवं भेदभाव खत्म करना है समरसता का भाव रखना है तभी हम अपने घर परिवार देश का विकास कर सकेंगे और भारत को विश्व गुरु बना सकेंगे । स्नेह यात्रा के ग्रामों में साध्वी जी ने आपसी भाईचारा और प्रेम से रहने का संदेश दिया और साथ ही लोगों से शराब जुआ से दूर रहने की अपील की ।
संवादित ग्रामों में उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया एवं खिचड़ी का प्रसाद बांटा इस अवसर पर वहरगमा महंत जगन्नाथ दास जी महाराज कैलाश दास जी महाराज एवं पतंजलि योगपीठ से डॉ. तुला राम यादव गायत्री परिवार से श्री भास्कर ओझा रमेश अवस्थी एवं जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा ब्लॉक समन्वयक श्रीमती राधा शर्मा, शिशुपाल सिंह जादौन ,महेश परिहार आजीविका मिशन से BC श्री सुभाष शर्मा , रामधन यादव पंचायत विभाग से P i श्री राकेश रघुवंशी जी पीसीओ भगत जी नवांकुर प्रतिनिधि गिर्राज शर्मा सुनील शर्मा आगोनी लाल सुरेंद्र धाकड़ नवल सिंह कुशवाह,परामर्शदाता श्री बृजेश शर्मा,शकुन वर्मा , संदीप व्यास ,विजय गिरी गोस्वामी , प्रस्फुटन समिति प्रतिनिधि CMCLDP छात्र आजीविका मिशन प्रेरक समूह की महिलाए ग्रामों के सरपंच/ सचिव तथा ग्रामीण भक्तजन उपस्थित रहे ।
