कलेक्टर ने किया विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी के मतदान केदो का निरीक्षण

 



शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के कम जेंडर रेश्यो एवं ईपी रेश्यो वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। अपेक्षित प्रगति न होने पर बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए और समय सीमा में फॉर्म 6, 7 और 8 के निराकरण के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने निरीक्षण के दौरान बिंदु क्रमांक दो ग्राम वीरा के पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह चौहान के मौके पर अनुपस्थित रहने के कारण उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 224 के बीएलओ सीताराम लोधी के केंद्र का  ईपी रेश्यो 58 प्रतिशत एवं जेंडर रेश्यो 819 पाए जाने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। मतदान केंद्र क्रमांक 226 के बीएलओ नेकराम आदिवासी के केंद्र का  ईपी रेश्यो 47 प्रतिशत एवं जेंडर रेश्यो 782 पाए जाने के कारण दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही 
मतदान केंद्र क्रमांक 227 का ईपी रेश्यो एवं जेंडर रेश्यो अपेक्षित स्तर से कम पाया गया जिस पर बीएलओ पदम आदिवासी एवं सहयोगी द्वारा अपना लिखित जवाब मय दस्तावेजों के प्रस्तुत किया गया जिस पर पूर्व बीएलओ हरिशंकर कार्यवाही करते हुए नोटिस के निर्देश दिए। कलेक्टर चौधरी द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 72 एवं 73 का निरीक्षण के दौरान रैंप को सुधारने और स्कूल के टॉयलेट की सफाई के निर्देश दिए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने और मतदान केंद्र क्रमांक 72 एवं 73 में रैंप व्यवस्थित न होने एवं टॉयलेट तथा साफ सफाई समुचित ना होने के कारण प्रधान अध्यापक राजेश कम्ठान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं तथा मतदान केंद्र क्रमांक 222 के बीएलओ अरुण शर्मा तथा पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह चौहान के अनुपस्थित रहने से कार्यवाही करने के निर्देश दिए और 31 अगस्त के बाद पुनः निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.