मतदाता जागरूकता रथ ने गांव-गांव फिल्म दिखाकर मतदाताओं को किया जागरूक

शिवपुरी। करैरा एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजय शर्मा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रथ विधानसभा के प्रत्येक गांव में जाकर फिल्म दिखाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत रामनगर, झंडा, चंदपठा, समूहा, देहरेटाअव्वल, कडोरा इमलिया एवं डाबर भाट में मतदाता जागरूकता रथ ने मतदाताओं के बीच पहुंचकर फिल्म दिखाई। 
इस दौरान ग्राम झंडा में मास्टर ट्रेनर भगवान सिंह राजपूत एवं पीसीओ नानक चंद्र संबंधित ग्राम के बीएलओ द्वारा ईवीएम का प्रयोग कर नवीन मतदाताओं को ईवीएम से डमी मत डलवाए। ग्राम झंडा में पहली बार मतदान कर रही छात्राएं मुस्कान, मासूम, गायत्री ने ईवीएम द्वारा डमी मतदान किया व वीवीपेट में किए गए मतदान से पुष्टि भी हुई। जागरूकता रथ देखने एवं डमी मतदान करने मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया।
समाचार क्रमांक 192/2023  ---00---

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.