मुरैना| खबर मुरैना के सबलगढ़ की है जहाँ एक महिला पार्षद ने सबलगढ़ नगर पालिका में बड़ा विवाद हो गया विवाद इतना बाद गया की पार्षद के साथ आई महिला पार्षद ने सीएमओ के गाल पर तमाचा जड़ दिया यह घटना मोबाइल में बना रहे वीडियो में कैद हो गई, सीएमओ की शिकायत पर महिला पार्षद सहित तीन पर शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, उधर महिला पार्षदों ने भी सीएमओ पर छेड़छाड़ के आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है इस घटना के खिलाफ नगर पालिका कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया, यह घटनाक्रम शुक्रवार की दोपहर का बताई जा रही है,
जब सीएमओ सियासरण यादव लेखपाल अधीक्षक के साथ बैठकर रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों का वेतन जारी करवाने का काम करवा रहे थे इसी दौरान वार्ड 6 की पार्षद रचना राठौर अशरफ खान रुकमणी जग्गा के साथ एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं वहां पहुंची पार्षद रचना ने वार्ड में काम नहीं करवाने की शिकायत की इस पर सीएमओ ने कहा कि हर काम उनके हाथ में नहीं है पूरे अधिकार पार्षदों के हैं इस दौरान पार्षद व उनके साथ आई महिलाएं तू तड़ाक करते हुए सीएमओ से अभद्रता करने लगी इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,
सीएमओ महिलाओं से कह रहे हैं कि पीछे हटकर शालीनता के साथ बात करिए इसी बीच महिला पार्षद ने सीएमओ के गाल पर तमाचा जड़ दिया इसके बाद पार्षद रचना राठौर व उसके साथ आए अशरफ खांन में टेबल पर रख कागज फाड़ दिए और धमकाने लगे कि नगर पालिका में अब कोई काम नहीं होगा सीएमओ की शिकायत पर सबलगढ़ थाने में महिला पार्षद अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा वह अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और महिला पार्षदों ने भी सीएमओ पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया,
