भक्ति भाव से निकाली गईं पोहरी नगर मे श्री जिनेद्र देव की शोभायात्रा

 



पोहरी। पोहरी में दशलक्षण महापर्व की समापन के बाद प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लाह के साथ श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा पोहरी नगर मे जैन समाज के भक्तों ने निकाली। जैन समाज के हितेश जैन ने बताया कि सुबह आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर जिनेंद्र देव का अभिषेक शांति धारा सहित पूजन के बाद श्री जिनेद्र देव की शोभायात्रा निकाली गई सुबह से ही मंदिर मे भक्तो का ताँता लगाना शुरू हो गया इस शोभायात्रा की तैयारी जैन समाज ने बड़े ही भक्ति ससे की थी भगवान को रथ मे सवार करके भक्तों ने नगर मे शोभायात्रा शुरू की, सुबह 11 बजे से जिनेंद्र देव की शोभायात्रा आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हुई।

शोभायात्रा नगर के जल मंदिर रोड पर पहुंची, जहां पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कलश, आरती व फूलमाल की बोलिया लगाई गई, शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते ही बड़े ही धूमधाम से मैंन चोराहा पहुंची नगर मे भक्त झूम झूम के नचा रहे है भगवान के जयकारे लगा रहे थे महिला एवं बच्चियां भक्ति मे झूम रही थी यात्रा आगे बढ़ती चली जा रही थी और भक्तों मे भक्ति की झूम साफ देखि जा सकती थी नगर मे भक्ति भाव से भगवान की आरती करने का शौभाग्य भक्तों को मिला,से होते हुए बापिस जैन मंदिर पहुची जहां जिनेन्द्र देव का पूजा अर्चना कर शांतिधारा कर शोभायात्रा का समापन किया गया शिवपुरी से बैंड द्वारा भी जैन के भजनों पर शानदार प्रस्तुति दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.