योगेंद्र जैन पोहरी। पोहरी मे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अब ग्राहक बहुत ज्यादा परेशान हो चुके है एक ओर ग्राहकों के अभद्रता के रोज नए मामले सामने आते है लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है जैसा स्टॉफ तो उसके शाखा प्रवंधक उन से भी ज्यादा है जो ग्राहक की शिकायत को यहाँ कहा कर भागा देते है की यहाँ कोई समस्या का निराकरण नहीं है जाओ जिले मे शिकयत कर दो, पोहरी स्टेट बैंक की शाखा मे एटीएम कार्ड बनबाने के किया ग्राहक को 10 वार आवेदन देना पता है।
लेकिन उसके बाद सुनवाई नहीं होती है ग्राहक सोनेराम वर्मा, मई 2023 से एटीएम कार्ड बनबाने के लिए बैंक के 10 से 20 चक्कर लगा चूका है ओर लगभग 10 वार आवेदन कर चूका है लेकिन जब उसने बैंक कर्मचारी से बात की तो अभद्रता करने लगे जब इसकी शिकयत शाखा से शिकयत की तो उलट ग्राहक को ही शाखा प्रबंधक ने भागा दिया।
सही कहा है कि सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का' ऐसा ही हाल पोहरी भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉफ का है ग्राहक से अभद्रता करते रही क्युकि सुनने वाला ही अधिकारी साथ मे है। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का एटीएम ख़राब है ओर दूसरे एटीएम मे केश नहीं है जबकि इस ओर कोई देखने वाला नहीं है।