पोहरी में मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान करें : रिटर्निंग अधिकारी


पोहरी। पोहरी विधानसभा अंतर्गत 299 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उक्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता भय मुक्त वातावरण में मतदान करें। इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल की व्यवस्था भी रहेगी। निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नाके बनाए गए हैं एवं दल भी गठित किए गए हैं। साथ ही एक वीवीटी दल भी बनाया गया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम एसडीएम कार्यालय में बनाया गया है। निर्वाचन में प्रत्याशी कितना पैसा खर्च कर रहे हैं इसके लिए एसडीएम कार्यालय में व्यय प्रेक्षक दल भी गठित किया गया है जिसका निरीक्षण राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक जीएस सूर्यवंशी समय-समय पर करेंगे। 

विधानसभा अंतर्गत चार वल्नरेबल व 88 क्रिटिकल मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। चार वल्नरेबल मतदान केन्द्रों में 64 भदेरा, 105 नौनेहटा खुर्द, 276 बरखड़ी, 285 थरखेड़ा बनाए गए हैं। मतदान दालों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कुशल मास्टर ट्रेनर द्वारा एलएसजी कॉलेज पोहरी में दिया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम पोहरी द्वारा बताया गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते समय रैंप व लाइट की व्यवस्था खिड़की एवं दरवाजे की व्यवस्था के साथ-साथ भवन के रखरखाव, पुताई पर भी ध्यान दें। मतदान केंद्र के आसपास पीने के पानी की व्यवस्था आदि पर भी ध्यान दें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.