पोहरी :अब विधानसभा चुनाव मे चुनाव प्रचार शुरू हो गया है सभी प्रत्याशी गाँव गाँव जाकर जन आशीर्वाद ले रहे है
इसी क्रम मे राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का तूफानी जनसंपर्क जारी हैं । वह सुबह से शाम तक करीब एक दर्जन गांवों में भ्रमण कर जनता से संवाद कर रहे हैं । बात पोहरी विधानसभा क्षेत्र किया जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राँठखेड़ा ने आज करीब एक दर्जन गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान सुरेश धाकड़ ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया । सुरेश धाकड़ ने जनता से आग्रह किया कि इन सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का आगे भी संचालन हो सके इसके लिए हमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पुनः मध्य प्रदेश में लाना होगा , इसीलिए आप सभी से आग्रह है कि आगामी 17 नवंबर को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए पोहरी विधानसभा क्षेत्र से आपके सेवक सुरेश धाकड़ को आप अपना आशीर्वाद जरूर प्रदान करें । जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी सुरेश धाकड़ को भारी समर्थन में मिल रहा है । आज भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ ने ग्राम टोड़ा,सकतपुर, रायपुर,खटाका, महेशपुर,गोपालपुर,नयागाँव सहित दर्जन भर गाँव मे जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया ।