चुनाव प्रचार में पूरी दम झोंक रहे है कैलाश, बोले जनता का ऐसे ही मिलता रहे अपार स्नेह व प्रेम

सरकार आने पर 982 का सिलेंडर 500 में और 200 यूनिट का करेंगे बिजली माफ
पोहरी -पोहरी विधनसभा सीट से कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाहा को चुनाव मैदान में भाजपा के राज्यमंत्री के सामने उतारा है। यहा कैलाश कुशवाह की बात करें तो वह लगातार चार बार से कर रहे धुंआ धार मुकाबले को देखकर लग रहा है कि मानो चुनौती और परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए ही कैलाश बने हों और जिन्होंने जिंदगी में कभी पीछे हटना सीखा ही नहीं है। उसी अनुरूप कैलाश कुशवाह चुनाव प्रचार में दम दिखा रहे हैं। परिणामस्वरूप उन्हें पोहरी में जनसंपर्क के दौरान बच्चे, बूढ़े व महिलाओं के अलावा नौजवानों का जमकर स्नेह, प्यार, माता बहनों की दुआएं और बुजुर्गों का अमूल्य आशीर्वाद भी मिल रहा है। रविवार को कैलाश कुशवाह ने नरवर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। वहीं नरवर नगर की वार्ड 1, 14 सहित अन्य वार्ड व गांवों में जन संपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान गांवों में समर्थकों सहित आमजन ने जगह.जगह उनका स्वागत किया। इस मौके पर कैलाश कुशवाह
ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो वह पोहरी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस की सरकार आने पर सभी को गारंटी से 500 रुपए में एलपीजी सिलेण्डर मिलेगा जो आज 982 में रुपए में मिल रहा है। साथ ही हर घर में 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ  किया जाएगा और 200 यूनिट तक बिल को आधा किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.