पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग क्षेत्र में गुरुवार को पोहरी में शिवपुरी रोड़ पर बनी शासकीय भूमि पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया है।
तहसीलदार निशा भारद्वाज ने बताया कि आज से दो माह पूर्व सूचना मिली थी कि पोहरी में शिवपुरी रोड़ पर शासकीय भूमि पर पक्की चार दुकानों का निर्माण किया है। सूचना मिलने के बाद निर्माण करते समय काफी बार निर्माण न करने को कहा गया। साथ ही बताया गया कि पोहरी में हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित करा लिया गया है। समय समय पर अतिक्रमण की कार्यवाही की जाएगी।