पोहरी। शिवपुरी के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण सामने आई है। शहर के उभरते हुए युवा नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र जीतू राठखेड़ा ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र श्रीमंत महाआर्यमन सिंधिया से भेंट कर उन्हें शिवपुरी की ओर से मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPPL) में एक टीम शामिल करने का प्रस्ताव सौंपा। इस भावुक भेंट के दौरान युवराज महाआर्यमन सिंधिया ने पूर्ण आत्मीयता के साथ प्रस्ताव को सराहा और आगामी समय में इसे स्वीकृति देने का आश्वासन भी दिया।
जीतू राठखेड़ा ने बताया कि यह ऐतिहासिक मुलाकात ग्वालियर में आयोजित मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के फाइनल मैच के अवसर पर हुई, जहाँ उन्हें महाआर्यमन सिंधिया से सीधे आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने यह भी कहा कि यह क्षण न केवल उनके लिए, बल्कि समस्त शिवपुरी जिले के युवाओं के लिए गौरव का विषय है।
इस अवसर पर शिवपुरी के युवा क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं महाआर्यमन के समक्ष रखी गईं और ‘शिवपुरी टाइगर्स’ के नाम से टीम उतारने की अपील की गई। महाआर्यमन सिंधिया ने इस निवेदन को सहजता और स्नेह के साथ स्वीकार करते हुए सभी युवाओं का मनोबल बढ़ाया।
भविष्य की उम्मीद लिए जीतू राठखेड़ा ने समस्त शिवपुरी नगरवासियों की ओर से महाआर्यमन सिंधिया का आभार प्रकट किया और कहा कि यदि यह सपना साकार होता है, तो यह शिवपुरी की खेल संस्कृति में एक नया अध्याय जोड़ देगा। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि शिवपुरी टाइगर्स, न केवल जिले का प्रतिनिधित्व करेगी, बल्कि युवाओं को खेल के माध्यम से नई दिशा और ऊर्जा भी प्रदान करेगी।