शिवपुरी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक युवक थीम रोड पर करीब 190 की स्पीड से बाइक दौड़ाता हुआ नजऱ आया। वीडियो की पड़ताल में पता चला कि संबंधित बाइक का नंबर एमपी 33 झेड एच 2637 है, जो निलेश सांखला के नाम पर रजिस्टर्ड है।
जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि बाइक को निलेश सांखला के बेटे हार्दिक सांखला द्वारा चलाया जा रहा था। पुलिस ने हार्दिक को थाने बुलाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 8500 रुपए का चालान किया। साथ ही उसे कड़ी समझाइश दी गई कि भविष्य में ऐसी गलती दोहराने पर न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी। यातायात थाना प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है बल्कि यह स्वयं चालक और अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा है।