कर्मचारी नेता और लेखक मदनमोहन शर्मा शाही की 39 वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी


शिवपुरी।मध्य प्रदेश  तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं   कर्मचारी भवन ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्षजुझारू एवं कर्मठ कर्मचारी नेता,  प्रखर वक्ता  समाजसेवीविद्वान साहित्यकार  स्वर्गीय मदन मोहन शर्मा शाही की 39 वीं  पुण्यतिथि कर्मचारी भवन पर  27 अगस्त 2025 को प्रातः काल 7.30  बजे से पुष्पांजलि एवं श्री राम शरणम संस्था द्वारा अमृतवाणी  पाठ के साथ शुरू यह कार्यक्रम  कर्मचारी भवन ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गोकुल प्रसाद दुबे ने संचालक मंडल के समस्त  सदस्यमध्य प्रदेश तृतीय  वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की जिला शाखा शिवपुरी  के अध्यक्ष कपिल दुबेप्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक सक्सेना और डॉ बीके शर्मा ने समस्त कर्मचारी बंधुओं एवं पेंशनर्स से आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।

 


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.