शिवपुरी - शिवपुरी नगर पालिका में जिस प्रकार से गृह युद्ध लगाता जारी है एक बीच पार्षदों की एक दल ने आविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया था लेकिन जिस प्रकार से कल घटनाक्रम घटित हुआ की कुछ पार्षद ही वेरिफिकेशन करने पहुंचे इसके बाद लगातार आरोप और प्रत्यारोप पार्षद एक दूसरे पर लगाते रहे लेकिन आज जो सूचना प्राप्त हो रही है के सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के दो पार्षद पार्षद अपने पद से आज इस्तीफा दे सकते हैं आप देखने वाला मामला होगा कि अन्य जो पार्षद है वह इस्तीफा देंगे अध्यक्ष की कुर्सी सुरक्षित रहेगी या नहीं यहाँ इस्तीफा की जानकारी सूत्र से मिल रही है
