भोपाल। प्रदेश स्तर से मांग पूरी न होने के बाद प्रदेश संगठन के आव्हान पर सिवनी जिले में मनरेगा उपयंत्री अब पूरी तरह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है..18 अगस्त को ज्ञापन सौंपकर सरकार को अपनी 8 सूत्रीय मांग नियमितीकरण, नियमित उपयंत्री की तरह वेतनमान,अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर ध्यानाकर्षित कराया था लेकिन सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने के बाद अब 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। मनरेगा उपयंत्रीयो की मांग को जायज मानते हुए पंचायतों के सरपंचों और रोजगार सहायकों ने भी समर्थन कर दिया है जिससे गांव के विकास कार्य और ग्रामीण विकास विभाग में संचालित सरकार की तमाम योजनाएं भी ठप्प हो गई हैं।
