सतनवाड़ा सुभाषपुरा मंडल द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा


पोहरी विधानसभा के सतनवाडा सुभाषपुरा मंडल द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ये तिरंगा यात्रा कांकर गांव ए वी रोड़ से होते हुए सतनवाड़ा गांव से निकल कर सतनवाड़ा कला पंचायत भवन पर यात्रा का समापन किया जिसमें मुख्य अतिथि प्रहलाद भारती पूर्व विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री दर्जा, मंडल प्रभारी श्री नरोत्तम रावत जिला मंत्री भाजपा, श्री दिनेश चौधरी सरपंच सतनबाड़ा,मंडल अध्यक्ष श्री चंदन सिंह धाकड़ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। भारती जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में सभी को जुड़कर अपने अपने घरों पर तिरंगा लगा कर संघटन एप पर डाउनलोड करें 
कार्यक्रम में जानकारी देते हुए मंडल प्रभारी श्री नरोत्तम रावत जी द्वारा बताया कि हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत लोगों को राष्ट्र भक्ति की भावना से प्रेरित कर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के संदेश के हमें आगे बढ़ना है भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह धाकड़ ने बताया कि हमें तिरंगा यात्रा को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाना चाहिए इस कार्यक्रम के वाद उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों, और ग्रामीण जनो को अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाना है इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा सहभागिता की गई। इस अवसर पर अन्य अतिथि जिला भाजपा मंत्री अवतार सिंह गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष जसपाल सिंह वैस, शिवकुमार धाकड़, राजेन्द्र राजपूत , डॉ.मंगल सिंह धाकड़, प्रकाश गुर्जर, सेवड़ा सरपंच बंटी धाकड़, राकेश धाकड़, रमेश चंद्र सेन, रामनिवास धाकड़, जशवंत धाकड़ ,कैलाश धाकड़, लोकेंद्र धाकड़, प्रहलाद शर्मा, रामकिशन खटीक, रामनरेश रावत दयाकिशन धाकड़, पिट्टू मोंगिया, गोविंद गुर्जर, कम्पी आदिवासी, सीताराम धाकड़,कमल धाकड़ व अन्य भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.