नगर परिषद् अध्यक्ष श्री मति रश्मि नेपाल सिंह वर्मा एवं उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णालता संजीव शर्मा बंटी भैया हुए शामिल
पोहरी। गणेश महोत्सव के अंतर्गत आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा दोपहर 2 बजे जल मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कॉलेज ग्राउंड स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर के श्री गणेश पंडाल कथा स्थल पर पहुँची।
इस अवसर पर नगर परिषद पोहरी की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल सिंह वर्मा स्वयं कलश यात्रा में शामिल हुईं और श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया। उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णालता संजीव शर्मा बंटी भैया भी यात्रा में मौजूद रहीं।
कथा का वाचन परम पूज्य संत स्वामी श्री रामतीर्थ दास जी महाराज के मुखारविंद से किया जा रहा है। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रश्मि नेपाल सिंह वर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री मति कृष्णालता संजीव शर्मा ने समस्त धर्मप्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर गणेश उत्सव मे इस संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा धर्मलाभ लेने की अपील की है।