थाना गोवर्धन पुलिस की बड़ी सफलता, शिवपुरी हवाई पट्टी के पास किराए के कमरे से मिली बालिका



पोहरी। थाना गोवर्धन पुलिस ने अपराध क्रमांक 63/2025 में दर्ज अपहरण के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 36 घंटे के भीतर नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया। बालिका को शिवपुरी हवाई पट्टी के पास एक किराए के कमरे से बरामद किया गया, जहां संदेही उसे छिपाकर रखा हुआ था।

जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम को मुखबिर और सायबर सेल से सूचना मिली कि हवाई पट्टी क्षेत्र में किराए के मकान पर नाबालिग को रखा गया है। तत्पश्चात टीम ने दबिश देकर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।

सराहनीय योगदान
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि रविन्द्र सिंह कुशवाह, सउनि राकेश सिंह, प्रआर. 172 बीरेन्द्र राजपूत, आर. 473 रफीक खान, आर. 752 शैलेन्द्र धाकड़, आर. 1078 अजीत जाट, आर. 301 बिमल बोहरे, आर. 279 अतेन्द्र जादौन, आर. 966 देवीलाल, महिला आर. 158 ज्योति बरेठिया एवं आर. आलोक व्यास (सायबर सेल) की अहम भूमिका रही।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.