शिवपुरी - मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज शिवपुरी शहर मे जनता से संवाद के लिए निकले इसी दौरान गंदगी देख प्रभारी मंत्री भड़क गए और उन्होंने सफाई प्रभारी को बुलाकर फाटकर लगाकर माला पहनाई एवं बोले कि इस बार तो माला पहना रहा हु अगली वार विदाई शिवपुरी से विदाई कर दूंगा, लेकिन वो गंदगी देख खुद फ़ावड़ा लेकर सफाई के लिए उतर गए
यहाँ पहला मौका नहीं है इस से पूर्व भी सफाई करते प्रभारी मंत्री दिखाई दिए है
