गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि विघ्नहर्ता श्री गणेश सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार करें। यह पर्व आपसी भाईचारे, सद्भाव और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
मंत्री श्री कुशवाह ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि हम सब मिलकर पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए श्रद्धा और उत्साह से इस पर्व को मनाएं तथा समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में योगदान देकर सच्चे अर्थों में गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।