शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की जन जागरूकता हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी एवं विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार शर्मा ने आज मंगलवार को वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी रंजना चतुर्वेदी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आलोक श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण होकर अधिक से अधिक पक्षकार लाभान्वित हो सके इसलिए वाहन रैली का आयोजन किया गया।