विकासखण्ड पोहरी में सम्पन्न हुआ।, प्रशिक्षण, ,,माटी,गणेश सिद्ध गणेश,,,

.पोहरी -जन अभियान परिषद् विकास खंड -पोहरी में दिनांक 22 जुलाई 2025 को ,,माटी,गणेश, सिद्ध,गणेश,,अभियान को लेकर विकास खंड की प्रस्फुटन समिति एवं चयनित छात्र व नवांकुर संस्थाओं का पर्यावरण संरक्षण को लेकर मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण पोहरी के ,,एल.एस.जी.के.,,कॉलेज में रखा गया। 
  माटी गणेश सिद्ध गणेश ,,प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय से डॉ आनंद मिश्रा जी,एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ABVP,डॉ नेपाल धाकड़ एवं  सतीश कुशवाह  तथा जन अभियान परिषद् से ब्लाॅक समन्वयक श्रीमती राधा शर्मा एवं मुख्य वक्ता  ब्रजेश शर्मा, ,मेंटर्स,,,गणेश जी की प्रतिमा बनवाने के ट्रेनक, गोवर्धन शर्मा, की उपस्थिति में अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम ,,मां,,सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा विकास खंड समन्वयक के द्वारा अतिथि देवो भव, , अथितियों का स्वागत कर जन अभियान परिषद् के बारे में एवं ,माटी गणेश सिद्ध गणेश, अभियान के बिषय में शासन एवं परिषद् की मंशा के बिषय में बताया तथा अतिथियों ने भी अभियान के उद्देश्य पर अपने बिचार रखे ! उन्होने बताया कि शुद्ध क्षेत्त्रीय मिट्टी के गणेश की प्रतिमा रोपित करें! जिससे पर्यावरण को हो रहे नुक्शान को रोका जा सके ! 
     गणेश जी की प्रतिमा बनवाने के ट्रैनर ,गोवर्धन शर्मा द्वारा सभी को मिट्टी के गणेश बनवाने 
..माटी गणेश सिद्ध गणेश, कार्यक्रम में ब्लाॅक प्रेरक..सेक्टर प्रेरक,, नवांकुर प्रतिनिधि, ,प्रस्फुटन प्रतिनधि, ,छात्रों ने सहभागिता की
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.