सिवनी/ पेंच टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में एक नर बाघ की मौत। वन परिक्षेत्र खवासा बफर की बीट विजयपानी की घटना। सूचना पर पार्क के अधिकारी व डॉग स्क्वॉयड टीम मौके पर पहुंचे। वयस्क नर बाघ का शव लगभग 2 दिन पुराना। मृत बाघ के शरीर में एवं गर्दन पर अन्य बाघ के दबोचे जाने के निशान मिले। मृत बाघ के सभी अंग यथावत। मृत बाघ का किया अंतिम संस्कार।