शिवपुरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) पोहरी में केवल व्यवसाय कोपा (कंप्यूटर), वेल्डर एवं डीजल मैकेनिक में रिक्त सीटों पर प्रवेश लेने के लिये छात्र एवं छात्राएं सीधे शासकीय आईटीआई पोहरी कॉलेज आकर इच्छित व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन कर सकते हैं। एससी, एसटी एवं ओबीसी के छात्रों को पोस्ट मेट्रिक और मेरिट छात्रवृति के नियमानुसार लगभग 8 हजार स्कालरशिप मिलेगी।
प्रवेश लेने के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं अथवा 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश लेकर छात्र एवं छात्रायें अपने हुनर को निखार कर शासकीय, पब्लिक सेक्टर कंपनीज एवं प्राइवेट कंपनी में नौकरी अथवा अपने स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं। एडमिशन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर है। जल्द ही एडमिशन लेकर अपना भविष्य उज्जवल बनाये। अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर 7610280880, 9827062449, 8109158920 पर संपर्क करें।