एक साल से नहीं हुआ भुगतान
तहसीलदार पोहरी को सौपा ज्ञापन
सहायक पटवारी की हुई तहसीलदार से तीखी नोक झोक
एंकर पोहरी- किसानों की फसलों की गिरदावरी करने के लिए पटवारी के साथ सहायक नियुक्त किए गये थे. इन सहायकों से सर्वे के माध्यम से किसानों के खसरों में कौन सी फसल लगाई गई है, इसका सर्वे कार्य कराया गया था. लेकिन अभी तक इन पटवारी सहायकों को मानदेय एक साल से नहीं मिल पाया है. इस संबंध में सर्वेयरों ने मंगलवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाने की मांग की है.इसी बीच तहसीलदार श्री मति निशा भारद्वाज एवं सहायक पटवारी के साथ तीखी नोकझोंक देखने को मिली इसका एक वीडियो भी सामने आया है