पोहरी में 24 को धूम धाम से निकाली जाएगी श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा श्री आदिनाथ दिगम्बर मंदिर से निकाली जाएगी शोभायात्रा

हितेश जैन/राहुल जैन पोहरी-पोहरी में बड़े ही धूम धाम से दशलक्षण महापर्व मनाए जा रहे है श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर प्रतिदिन अभिषेक शांति धारा सहित सामूहिक पूजन का आयोजन किया जा रहा है दशलक्षण महापर्व के समापन के प्रश्चात पोहरी नगर में श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है
जैन समाज के योगेन्द्र जैन ने बताया कि पोहरी नगर में 24 सितम्बर को श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा बड़े ही धूम धाम से  श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली जाएगा ।नगर के जल मंदिर रोड पर प्रतिबर्ष की भांति इस वर्ष भी कलश व फूलमाल का आयोजन किया जाएगा इसके बाद नगर के मुख्य मार्ग मेन बाजार,कृष्ण गंज से होते हुए जय स्तंभ चौराहा पुहंचेगी श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा में जैसवाल युवक संघ का दिव्यधोष की मधुर ध्वनि भी सुने को मिलेगी, साथ ही सुनील जैन एण्ड पार्टी द्वारा शोभायात्रा में भजनों की प्रस्तुति भी दी जाएगी, चौराहा से होते हुए वापिस श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पुहंचेगी  मंदिर जी मे भगवान जिनेन्द्र देव का अभिषेक व शांति धारा व आरती का आयोजन होगा इसके बाद बाहर एव स्थानीय समाज का भोजन का आयोजन भी सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा किया गया है

छत्री मंदिर से निःशुल्क बस सेवा-पोहरी में श्री जिनेंद्र देव की शोभायात्रा में पधार रहे धर्म प्रेमी बंधुओ को युवा संघ पोहरी द्वारा शिवपुरी जैन छत्री मंदिर से पोहरी के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यबस्था की गई है जो सुबह 10 बजे छत्री मंदिर से पोहरी  के लिया प्रस्थान करेगी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.