राजनीतिक हलचल-चुनावी बेला नज़दीक है और ऐसे में पार्टियाँ नित नए समीकरण बनाने की कोशिश में है । भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में कहा कि इस बार पिछली बार हारे व्यक्ति को इस बार टिकिट नहीं दिया जाएगा और युवाओं को मौका न मिलने के कारण उनका पार्टी से मोह भंग हो रहा है, साथ ही पिछले चुनाव की जीत के अंतर पर भी फोकस किया जाएगा और मंथन के बाद ही अगला कदम उठाया जाएगा ।
इसी बीच पार्टी ने एक नया बयान भी दिया है, इसमें कहा गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाओं को अधिक से अधिक टिकिट दिए जाएँगे, लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव परिणामों पर एक नज़र डाली जाए तो पूरे ग्वालियर अंचल में केवल दो महिला विधायक हैं और दोनों ही प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं । दोनों मामी भांजी हैं जो कि राजसी खानदान से ताल्लुक रखती हैं तो क्या ऐसे में पार्टी इस बार आम कार्यकर्ता जो कि महिला हैं और क्षेत्र में सक्रिय हैं साथ ही टिकिट के लिए प्रयासरत है, उसे टिकिट देगी या फिर कोरी बयानबाजी से हवाई फायर कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही हैं ।
मामी-भांजी के अलावा ग्वालियर-चम्बल में कौन..??
0
Sunday, September 23, 2018
Tags