योगेन्द्र जैन शिवपुरी- बड़ी खबर शिवपुरी से मिल रही है पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए लाए युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी में किरण गुप्ता की घर मे हत्या कर दी गई थी घर मे रात 9 बजे खून से लतपत लाश मिली थी उसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा हत्या कांड में पूछताछ के लिए राघवेंद्र नगर से युवक को लेकर आये जिनकी अटैक से मौत हो गई जब इस बारे में लोगो को पता चल तो करीब2 सेकड़ो लोग द्वार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एबी रोड जाम कर दिया है मोके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है
BIG-BREKING - किरण हत्याकांड में पूछताछ के लिए लाये युवक की मौत, लोगो ने किया एवी रोड़ जाम
0
Sunday, September 23, 2018