ग्वालियर- अभी अभी बड़ी खबर ग्वालियर से मिल रही है फ्रिज में ब्लास्ट होने से 4 लोगो की मौत हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाटीपुर थाना अंतर्गत देर रात दर्पण कॉलोनी में बड़ा हादसा हुआ है पड़ोसी के खाली मकान में कंप्रेसर से हुए धमाके में अंतराम परिहार का एक मंजिल मकान धराशाही हो गया कमरे में सो रहे एक ही परिवार के पति पत्नी व दो बेटियों सहित चार लोगो की मौत हुई है
घटना के बाद थाटीपुर थाना पुलिस मौके पर पुहचकर जांच कीज रही है
बड़ी खबर-फ्रिज में ब्लास्ट ,4 लोगो की मौत
0
Saturday, September 29, 2018