राजनीतिक हलचल। राज्य में सत्ता की चौथी पारी के लिए भाजपा और शिवराज एक बार फिर हाथ पैर मारते दिख रहे हैं और पोहरी में इन दिनों टिकट के लिए भाजपाइयों की भीड़ का जमावड़ा होने लगा हैं।
शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट पर टिकट की दावेदारी सर्वाधिक जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक यहां वर्तमान विधायक प्रहलाद भारती से लेकर पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे से लेकर महिला नेताओं में डॉ. सलोनी सिंह धाकड़, के अलावा कैलाश कुशवाहा,विवेक पालीवाल के नाम टॉप पर है। सभी चाहते है कि इस बार भाजपा का टिकट उन्हें मिल जाये तो वह जीत का स्वाद चख सकें।
हालांकि सभी भाजपा नेता अपने आकाओं के सहारे टिकट पाकर विधायकी का सपना देख रहे हैं। हमारे विशेष संवाददाता के मुताबिक इसमें वर्तमान विधायक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया खेमे से, नरेन्द्र बिरथरे केंद्रीय मंत्री उमा भारती और डॉ. सलोनी सिंह केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर खेमे से हैं।
लेकिन इन सभी के साथ खास बात यह है कि सभी टिकट चाहने वाले इन भाजपाईयों ने सरकार के दौरान घर पर समय पास नहीं किया, बल्कि जनसमस्याओं को लेकर सतत संघर्षरत रहे, जिससे पोहरी में सभी का अपना दमदार बजूद हैं और लोकप्रिय भी है।
इस बार कुछ नेता अपने समाज के वोट बैंक के सहारे अपनी प्रबल दावेदारी करने में लगे है,तो कुछ अपने समजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बल पर ताल ठोक रहे हैं । राजनीतिक संवाददाता के मुताबिक यहां बता दे कि पोहरी में किरार समाज के वोटरों की संख्या निर्णायक भूमिका में है। और भाजपा के वर्तमान विधायक भी किरार समाज से ही है और एक मिथक को तोड़कर लगातार दो बार से विधायक हैं ।
पोहरी में टिकिट के लिए बाहें चढ़ाए बैठे हैं भाजपाई
0
Saturday, September 22, 2018
Tags