शिवपुरी- कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को गंभीरता से न लेने एवं निराकरण न किए जाने के आरोप में बदरवास तहसील की प्रभारी तहसीलदार श्रीमती मधुलिका सिंह तोमर और खनियांधाना के प्रभारी तहसीलदार कैलाश चंद्र मालवीय की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने के आदेश जारी किए है।
उल्लेखनीय है कि समाधान ऑनलाईन वीडियों कान्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री जी ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाईन में प्रदेश में सर्वाधिक 300 दिवस से अधिक राजस्व विभाग की लंबित शिकायतें होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की थी। इस संबंध में ग्वालियर संभागायुक्त द्वारा भी सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण समाधान कर शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश भी दिए गए थे।