शिवपुरी-विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतदान दल के सदस्य के रूप में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 को ईव्हीएम एवं वीवीपेट के उपयोग के संबंध में 25 सितम्बर को दो पारियों में जिले के शिवपुरी, कोलारस, पोहरी, पिछोर और करैरा में प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। प्रथम पारी का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से, जबकि द्वितीय पारी का प्रशिक्षण 2 बजे से शुरू होगा।